उत्तराखंडखबरे

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी कार, मां-बेटे समेत 5 की मौत

नैनीताल: उत्तराखंड में पर्वतीय मार्गों पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। अब गुरुवार देर शाम को गई नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर हादसे में मां-बेटे समेत 5 लोगों की मौत हो गई जबक‍ि, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार की शाम नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक अंतर्गत रीठा साहिब रोड पर अघोड गांव के पास एक बोलेरो गहरी खाई में गिर गई।, ये बोलेरो वाहन पतलोट से रीठा साहिब के लिए रवाना हुआ था बोलेरो वाहन में 6 लोग सवार थे, तभी बीच रास्ते में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें से 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है जिसको इलाज के लिए अस्पताल लाया जा रहा है, हादसे में वाहन के परखच्चे उड़ गए। सूचना के बाद पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

हादसे में मृतकों की पहचान ग्राममटेला पोस्ट पातलोट निवासी हेमा देवी पत्नी महेश मटियाली उम्र 32 वर्ष, राहुल मटियाली पुत्र महेश मटियाली उम्र 9 वर्ष, नंदन पुत्र महेश मटियाली उम्र 4 वर्ष के रूप में हुई है। जबकि दो व्यक्तियों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। ग्रामीणों के मुताबिक दो व्यक्तियों की कोई आईडेंटिटी घटनास्थल से नहीं मिली है। इधर घटना में गंभीर रूप से घायल चालक को राजस्व विभाग के निरीक्षक हेमंत वर्मा ने एंबुलेंस के द्वारा हल्द्वानी को भेजा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button