उत्तराखंड

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा: 7 महीने की बच्ची की आग में झुलसकर मौत, ऐसे हुआ हादसा

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा से दुखद खबर सामने आई है। स्याल्दे तहसील के अंतर्गतछ बोलाछना गांव में 7 महीने की बच्ची की आग में झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।।

जानकारी के अनुसार, ग्राम उप्राड़ी छबोलाछना में निवासी खीमराम की 7 महीने की बेटी की बच्ची की आग में जल गई। बताया जा रहा है कि बच्ची की मां गुरुवार सुबह उठने के बाद चूल्हे में आग जलाकर उसे चूल्हे के पास सोता छोड़कर गौशाला में जानवरों को घास देने चली गई।कुछ देर बाद उनकी सात महीने की बेटी भी उठ गई। बताया जा रहा है कि वह रेंगते हुए जलते हुए चूल्हे के पास पहुंच गई। अचानक आग ने बच्ची को चपेट में ले लिया। बच्ची का पिता खीम राम बगल के कमरे में ही सो रहा था लेकिन पिता भी बच्ची की चीख नहीं सुन सका ।

कुछ देर में बच्ची की मां लौटकर आई तो उसने बच्ची को आग की चपेट में देखा, तब तक बच्ची काफी झुलस गई थी। आननफानन में परिजन बच्ची को इलाज के लिए सीएचसी देघाट ले गए। गंभीर हालत देखकर डॉक्टरों ने उसे हल्द्वानी के एसटीएच रेफर कर दिया। बच्ची को 108 एंबुलेंस से हल्द्वानी ले जाया जा रहा था लेकिन आधे रास्ते में ही बच्ची ने दम तोड़ दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button