उत्तराखंडखबरेदेशपॉलिटिकलराजनीति

देहरादून से टिहरी झील तक बनेगी 35 किमी लंबी डबल लेन टनल, सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री को सौंपा प्रस्ताव

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने केंद्रीय सङक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी से शिष्टाचार भेंट की। नई दिल्ली में दोनों के बीच हुई मुलाकात के दौरान राज्य की विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा की गई। गडकरी ने कहा कि उत्तराखंड में नए राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए 1000 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। केन्द्रीय सड़क अवस्थापना निधि में भी राज्य को 300 करोड़ रुपये अतिरिक्त मिलेंगे। धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और केन्द्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री के सहयोग से पिछले चार सालों में राज्य में कनेक्टिविटी के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम हुए हैं।केंद्र सरकार राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग और सड़क परियोजनाओं के निर्माण के लिए 1300 करोड़ की सहायता देगी। इसके अलावा रोपवे और केबिल कार प्रोजेक्ट के लिए भी बजट मंजूर किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को यह आश्वासन दिया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून से टिहरी झील हेतु 2 लेन टनल के निर्माण की स्वीकृति का भी अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से विश्वस्तरीय टिहरी झील जाने हेतु मसूरी-चम्बा कोटी कालोनी मोटर मार्ग के द्वारा कुल 105 किमी० की दूरी तय करनी पड़ती है, जिसमें सम्पूर्ण मार्ग पर्वतीय क्षेत्र में होने के कारण लगभग 3ः30 घण्टे का समय लगता है। उटनल देहरादून के राजपुर के निकट से प्रस्तावित है, जो टिहरी झील के निकट कोटी कालोनी में समाप्त होगी। टनल की कुल लंबाई लगभग 35 किलोमीटर आयेगी। टनल के निर्माण की अनुमानित लागत 8750 करोड़ आंकी गई है। इस दौरान नितिन गडकरी ने इस परियोजना को जल्द मंजूरी देने का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री धामी ने इस पर केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क और सेतुओं के निर्माण में आने वाली अत्यधिक लागत को देखते हुए भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार को प्रदान की गयी सहायता प्रदेश के आर्थिक विकास में मील का पत्थर सिद्ध होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button