हल्द्वानी: हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। युवक का शव बरेली रोड के दिलशाद के बगीचे में बरामद हुआ है। इस घटना के सामने आने के बाद पास के क्षेत्र में भी सनसनी फैल गई है।
शव मिलने की सूचना के बाद एसपी सिटी जगदीश चंद्रा, सीओ प्रमोद साह और थाना बनभूलपूरा की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है और मुआयना किया जा रहा है। एसपी सिटी जगदीश चंद्रा ने जानकारी दी कि मृतक की पहचान सोनू गुप्ता के रूप में हुई है जो कैटरिंग का काम करता था। वह उजाला नगर का निवासी था।
प्रथम दृष्टि से प्रतीक हो रहा है कि युवक गला रस्सी से रेता गया है। मामले की जांच के लिए फारेंसिंक की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। टीम ने कुछ फिंगर प्रिंट भी लिए हैं। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस और एसओजी की कई टीमें हत्याकांड के खुलासे के लिए गठित की गई हैं। शुरुआती जांच में कई बाते सामने आ रही है जो ये भी बता रही है कि मामाला आंतरिक है। पुलिस की मानें तो हत्या का खुलासा जल्द कर लिया जाएगा।