उत्तराखंड
दर्दनाक हादसा: गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन हादसे का शिकार, एक की मौत
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी में फिर से सड़क हादसा हुआ जिसमे एक की मौत की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार आज गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक वाहन हादसे का शिकार हो गया जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वाहन के परखच्चे उड़ गए।
जिला आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एनएच-108 पर धरासू से देवीधार के तरफ आते हुये एक डम्फर वाहन संख्या- यूके- 09CA-0520 स्थान देवीधार के पास रोड़ पर पलटने से दुर्घटनाग्रस्त हुआ हैं। उक्त वाहन में चालक ही सवार था जिसकी मौके पर मृत्यु हुई हैं। मृतक का नाम- वीरपाल सिंह पुत्र श्री नक्शा सिंह, निवासी- कोरदी, गैरी राजपूतों, टिहरी गढ़वाल है।