

बागेश्वर: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से दुखद खबर सामने आई है । गोमती नदी में नहाने गए दो किशोरों की डूबने से मौत हो गई। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम फल्याटी गांव निवासी 4 किशोर कज्यूली पुल के पास गोमती नदी में नहाने गए थे वहीं। थोड़ी देर बाद चारों नदी में डूबने लगे देखते ही देखते दोनों युवक गहरे पानी में चले गए साथ में गए और मदद के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया। जब तक आसपास के ग्रामीण उन्हें बचाने के लिए मौके पर पहुंचते तब तक दोनों की डूबने से मौत हो गई। जबकि दो अन्य सरक्षित बाहर निकल आए।
मृतकों की पहचान फल्याटी निवासी लक्की नेगी (15) पुत्र हरी सिंह और कश्यप नेगी (17) पुत्र मोहन सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कश्यप गरुड़ के विवेकानंद स्कूल में 12वीं में पढ़ता था जबकि लक्की दिल्ली में पढ़ता था। वह यहां गांव में सामूहिक पूजा में शामिल होने के लिए आया था। घटना से मृतक युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।