उत्तराखंडक्राइमखबरे

उत्तराखंड में यहां पूरा ATM ही उखाड़ ले गए चोर, किसी को नहीं लगी भनक

रुड़की: उत्तराखंड में बदमाशा किस तरह बेखौफ हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि चोर रुड़की में पूरी एटीएम मशीन ही उखाड़ ले गए। जी हां इंडसेंड बैंक किसी गली या कोने पर नहीं, बल्कि शहर के बीचों-बीच है। बावजूद चोर एटीएम को उखाड़ ले गए और किसी को भनक तक नहीं लर्गी।

पिछले कुछ समय से चोर दर्जनों चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं। सवाल एटीएम की सुरक्षा को लेकर भी खड़े हो रहे हैं। एटीएम में अलार्म सिस्टम लगा होता है। लेकिन, सवाल यह है कि जब चोरी एटीएम उखाड़ रहे थे, तब अलार्म क्यों नहीं बजा।

इतना ही नहीं, एटीएम का संचालन करने वाली एजेंसी ने एडवांस अलर्टिंग सिस्सटम भी लगाए हुए हैं। इसके बाद भी किसी को कुछ पता नहीं चला। बैंक और एटीएम संचालित करने वाली एजेंसी भी सवालों के घेरे में हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button