देहरादून: शपथ ग्रहण के बाद सीएम धामी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी सरकार गांव-गांव तक जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता से जो भी वादे किए हैं, सरकार हर वादे को निभाएगी। सीएम धामी ने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य राज्य को देश में नंबर बनाना है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट कल होगी और इसमें सरकार राज्य के विकास के लिए जरूरी फैसले लेगी।
सीएम धामी शपथ ग्रहण के बाद लोगों से मिलेंगे। कुछ जरूरी काम निपटाने के बाद शाम को हरिद्वार जाएंगे। जहां सीएम धामी मां गंगा का आशीर्वाद लेंगे। उनका गंगा आरती में भी शामिल होने का भी कार्यक्रम है। संतो का भी आशीर्वाद लेंगे। कई संत उनके शपथ ग्रहण में भी पहुंचे थे।