उत्तराखंडखबरेदेशहेल्थ

उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ काफी नीचे लेकिन ब्लैक फंगस को लेकर रहना होगा अभी भी अलर्ट देखें पूरी डिटेल

कोरोना को लेकर उत्तराखंड में अब राहत भरी खबर हर दिन सामने आ रही है । कोरोना का ग्राफ काफी नीचे गिर गया है लेकिन ब्लैक फंगस को लेकर अभी भी पूरी तरीके से अलर्ट रहना जरूरी होगा। 24 घंटे के भीतर उत्तराखंड में कोरोना का अपडेट यह है।

आज आये कोरोना के 589 नए मामले। कोरोना से हुई 31 और मौतें।

आज 3354 मरीज ठीक होकर हुए डिस्चार्ज।।

राज्य में अभी तक आये कुल कोरोना के मामले 332067, कुल स्वस्थ्य 297122, एक्टिव केस 22530, कुल मौतें 6573

7010 सैम्पल रिपोर्ट आना अभी बाक़ी।

24 घंटे के भीतर उत्तराखंड में 255 ब्लैक फंगस के नए मामले आए हैं जबकि ब्लैक फंगस के कारण 35 लोगों की मौत हुई है

आज आये कोरोना के मामले ज़िलेवार……….

अल्मोड़ा 46

बागेश्वर 17

चमोली 50

चम्पावत 2

देहरादून 136

हरिद्वार 104

नैनीताल  75

पौड़ी 12

पिथौरागढ़ 22

रुद्रप्रयाग 13

टिहरी 21

उधमसिंह नगर 70

उत्तरकाशी 21

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button