उखीमठ: श्री द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर जी के कपाट 19 मई पूर्वाह्न 11 बजे खुलेंगे। 15 मई को देव डोली पंचकेदार ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ परिसर में स्थापित होगी जबकि 17 मई डोली रांसी के लिए प्रस्थान करेगी। 18 मई को गौंडार प्रवास करेगी तथा 19 मई को प्रात: 11 बजे बजे श्री मद्महेश्वर जी के कपाट खुल जायेंगे। आज बैशाखी के शुभ अवसर पर पंचकेदार गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में पंचाग गणना पश्चात विधि- विधान पूर्वक कपाट खुलने की तिथि तय हो गयी है।
इस अवसर पर श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के वरिष्ठ सदस्य एवं केदारनाथ तीर्थ पुरोहित श्रीनिवास पोस्ती, प्रभारी अधिकारी आरसी तिवारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल, आचार्य हर्ष जमलोकी, मंदिर प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, विपिन तिवारी, वेदपाठी यशोधर मैठाणी तथा विश्वमोहन जमलोकी, पुजारी शिवलिंग चपटा,मनोज शुक्ला, प्रेम सिंह रावत दफेदार विदेश शैव, मुकुंद पंवार सहित रांसी- गौंडार के हक हकूक धारी मौजूद रहे।