देहरादून: केदारनाथ धाम के कपाट भैयादूज पर्व पर छह नवंबर को शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे। जबकि, बदरीनाथ, द्वितीय केदार मध्यमेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ धाम के कपाट होने करने की तिथि एवं मुहूर्त विजयादशमी पर्व पर तय किए जाएंगे। पंचगददी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में द्वितीय केदार और मार्कंडेय मंदिर मक्कूमठ में तृतीय केदार के कपाट बंद करने की तिथि तय होगी। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड की ओर से इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
आपको बता दे शीतकाल के लिए बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि प्रत्येक यात्रा वर्ष में विजयादशमी के दिन तय की जाती है। शुक्रवार को विजयादशमी पर बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि की घोषणा के अलावा पंच पूजाओं का कार्यक्रम, श्री उद्धव एवं कुबेर के पांडुकेश्वर आगमन, आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी के नृसिंह मंदिर जोशीमठ आने का कार्यक्रम भी घोषित होगा।