Chamoli
18 मई को खोले जाएंगे चतुर्थ केदार के कपाट

चमोली। चमोली जनपद में स्थित पंच केदारों में चतुर्थ केदार के कपाट 18 मई को मध्याह्न 12 बजकर 57 मिनट पर ग्रीष्मकाल के लिए खोले जाएंगे। आज बसंत पंचमी के पावन पर्व पर भगवान रुद्रनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल गोपीनाथ मंदिर में ब्राह्मणों ने हक हकूकधारियों की मौजूदगी में पंचांग गणना के आधार पर चतुर्थ केदार श्री रुद्रनाथ जी के कपाट खुलने की तिथि की घोषित की।



