
श्री बदरीनाथ धाम समेत पूरे देश में भक्तों के द्वारा मनाया जा रहा है ज्योतिष्पीठाधीश्वर अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का जन्मोत्सव
चातुर्मास व्रत के तहत विश्व कल्याण के लिए परमहंसी गंगा आश्रम में हैं इन दिनों शंकराचार्य
परमहंसी गंगा आश्रम ( मध्य प्रदेश)।
मध्य प्रदेश झोतेश्वर स्थित शंकराचार्य आश्रम त्रिपुरालय के साथ ज्योर्तिमठ, श्री बद्रीनाथ धाम, केदारनाथ, गंगोत्री यमुनोत्री, हरिद्वार, देहरादून, वाराणसी काशी, प्रयागराज, वृंदावन अमरकंटक समेत देश के विभिन्न प्रांतो में ज्योर्तिमठ की शाखाओं व देश भर में ज्योतिषपीठाधीश्वर के भक्तों द्वारा ज्योतिषपीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का जन्मोत्सव भव्य तरीके से मनाया जा रहा है। शंकराचार्य महाराज की ओर से श्री बद्रीनाथ धाम में भगवान बद्री विशाल की महा अभिषेक पूजा केदारनाथ में रुद्राभिषेक वह गंगोत्री यमुनोत्री समेत काशी में भी पूजा अर्चना की गई। तीर्थ धाम के अलावा सभी स्थानों पर शंकराचार्य महाराज के जन्मोत्सव पर भगवान शंकर,विष्णु व भगवती की पूजा अर्चना कर भक्तों को प्रसाद वितरित किया जा रहा है। ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य इन दिनों चातुर्मास व्रत कार्यक्रम के तहत जगत कल्याण के लिए मध्य प्रदेश के झौंतेश्वर स्थित परमहंसी गंगा आश्रम में जप ,तप के लिए साधनारत हैं। परमहंसी गंगा आश्रम में प्रतिदिन चातुर्मास व्रत के तहत प्रातः कालीन पूजाएं संध्या वंदन के साथ धार्मिक प्रवचन का भी आयोजन किया जा रहा है । धर्म और शास्त्र से जुड़े विषयों को लेकर शंकराचार्य द्वारा देश के सनातन धर्मावलंबियों को धर्म और ज्ञान की प्रेरणा दी जा रही है। परमहंसी गंगा आश्रम में देश के विभिन्न प्रांतो से शंकराचार्य महाराज के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है।