परचून की दुकान में शराब बेचने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

पिथौरागढ़। आगामी नगर निकाय चुनावों को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने और जनपद में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव ने अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही अवैध शराब, चरस, स्मैक तस्करी पर कड़ी नकेल कसने के लिए पुलिस बल को विशेष निर्देश प्रदान किए गए हैं।
इसी कड़ी में जनपद पुलिस ने एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य जिले में अवैध शराब की तस्करी को रोकना और माफियाओं की गतिविधियों पर पूरी तरह से नियंत्रण स्थापित करना था। एसएचओ कोतवाली ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम, जिसमें उप निरीक्षक कमलेश जोशी, उप निरीक्षक मनोज जलाल, हेड कांस्टेबल छत्तर सिंह, कांस्टेबल महेन्द्र डंगवाल शामिल थे, ने थरकोट झील के पास यह कार्रवाई की। पुलिस ने अभियुक्त सतीश चन्द्र जोशी उर्फ सूरज, पुत्र पूरन चन्द्र जोशी, निवासी ग्राम फगाले, थरकोट, पिथौरागढ़ को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से कुल 08 बोतल, 01 हाफ, 40 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब और 13 बोतल अवैध बीयर बरामद की गई। अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।