
ऋषिकेश
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने शुक्रवार देर रात एम्स ऋषिकेश का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एमबीबीएस के छात्रों के साथ चर्चा भी की। उन्होंने इमरजेंसी और ट्रामा में भर्ती मरीजों का हाल जाना और एम्स की ओर दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उनके साथ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत भी मौजूद थे।
आज सुबह डॉ मांडविया दिल्ली के लिए रवाना हुए। गुरुवार को वह राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आए थे। गुरुवार को चमोली के सीमांत गांव मलारी में उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली और जिला प्रशासन के साथ बैठक कर स्वास्थ्य क्षेत्र की सुविधाओं के बारे में बैठक की। शुक्रवार को उन्होंने देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज में 500 बिस्तरों वाली क्षमता के अस्पताल का वर्चुअली शिलान्यास किया। साथ ही रुद्रप्रयाग, नैनीताल और श्रीनगर में 50-50 बिस्तरों वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक का भी शिलान्यास किया।