Chamoliउत्तराखंडखबरेट्रैवलवीडियोहेल्थ

चमोली हेलंग के पास अलकनंदा की लहरों में जब फंसी जिंदगी देखिए वीडियो कैसे किया रेस्क्यू

चमोली

 

नदी में फंसा व्यक्ति, SDRF ने किया सकुशल रेस्क्यू दिनाँक 10 जून 2023 को जनपद चमोली में थाना जोशीमठ से सूचना मिली की हेलंग के पास एक व्यक्ति नदी में फंसा हुआ है । जिसके रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है ।

 

उक्त सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम उप निरीक्षक जगमोहन सिंह के हमराह तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

घटनास्थल पर पहुंचकर टीम द्वारा देखा गया अलकनंदा नदी की तेज धाराओं के बीच एक व्यक्ति फंसा हुआ है । गौरतलब है कि उक्त व्यक्ति व उसके दो अन्य साथी जो नेपाल मूल के है , वह नदी के दूसरे छोर पर फंस गए थे। दो साथी तो तैरकर निकल आये पर उक्त व्यक्ति को तैरना नही आता था। इसलिए वह वहीं फंस गया और मदद की गुहार लगाने लगा। ऐसे में SDRF टीम ने बिना एक क्षण भी गंवाए तुरन्त अपनी सूझ बूझ व दक्षता से रस्सियों के सहारे उक्त व्यक्ति को सकुशल रेस्क्यू कर उसके अनमोल जीवन की रक्षा की गई।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button