
चमोली बद्रीनाथ
फिल्म अभिनेता रजनीकांत जी ने आज प्रातः भगवान बदरीविशाल जी के मुख्य पुजारी ईश्वरप्रसाद नम्बूदरी रावल जी से प्रसाद लेकर । गणेश गुफा, व्यास गुफा , सरस्वती भगवती के दर्शन कर ज्योतिष्पीठाधीश्वर जखद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘१००८’ जी महाराज के शेषनेत्र आश्रम में विराजमान ज्योतिरीश्वर महादेव का जलाभिषेक किया । इस अवसर पर तीर्थ का महत्व बताते हुए साथ रहे ज्योतिर्मठ के प्रभारी मुकुन्दानन्द ब्रह्मचारी , श्री कैलाशचन्द्र भट्ट जी, श्री सुनील पुरोहित जी ।