हल्द्वानी: हल्द्वानी विधानसभा सीट पर फिलहाल भाजपा के जोगिंदर पाल सिंह रौतेला आगे चल रहे हैं। उन्हें पांचवे राउंड की समाप्ति के बाद 18573 वोट मिल चुके हैं। वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस के सुमित हृदयेश हैं। जिन्हें अभी तक 14512 वोट मिले हैं।
हल्द्वानी: (10:55AM)
हल्द्वानी विधानसभा सीट पर अभी भी भाजपा है। चौथे राउंड की समाप्ति के बाद भाजपा को 15806 और कांग्रेस के सुमित हृदयेश को कुल 10669 वोट मिले हैं।
हल्द्वानी: (10:55AM)
हल्द्वानी विधानसभा सीट पर तीसरे राउंड की समाप्ति पर बीजेपी के जोगिंदर पाल सिंह रौतेला को 11915 और कांग्रेस के सुमित हृदयेश को कुल 7154 वोट मिले है।
हल्द्वानी (10.00 AM)
हल्द्वानी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ने काफी बड़ी लीड ले ली है। भाजपा के उम्मीदवार जोगिंदर पाल सिंह रौतेला को अबतक 7642 और कांग्रेस के सुमित हृदयेश को 4874 वोट मिले हैं। इसी तरह रौतेला फिलहाल हल्द्वानी सीट से आगे चल रहे हैं।
हल्द्वानी: (09:20 AM)
इस वक्त की बड़ी खबर सीधा मतगणना केंद्र से आ रही है। हल्द्वानी से भारतीय जनता पार्टी ने लीड ले ली है। जी हां, भाजपा के प्रत्याशी डॉ जोगिंदर पाल सिंह रौतेला आगे चल रहे हैं। रौतेला फिलहाल 1052 वोटों से आगे चल रहे हैं। बता दें कि कांग्रेस के प्रत्याशी सुमित हृदयेश के साथ रौतेला का मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद सबने जताई थी। लेकिन अभी रौतेला आगे चल रहे हैं। बता दें कि जोगिंदर रौतेला 3500 वोटों के साथ पहले नंबर पर हैं। दूसरे नंबर पर 2498 वोटों के साथ कांग्रेस के सुमित हृदयेश हैं।