देहरादून: कालाढूंगी से भाजपा विधायक बंशीधर भगत का एक विवादास्पद बयान सामने आया है, जिसमें वह देवी-देवताओं को लेकर अजीब टिप्पणी करते दिखे हैं।अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर बंशीधर भगत ने स्टूडेंट्स को सफलता के मंत्र के रूप में अजीब सलाह दी और कहा कि अगर अच्छे से पढ़ाई करनी है तो सरस्वती को पटाओ।
इतना ही नहीं, बंशीधर भगत ने भगवान शिव और विष्णु को बेचारा भी बताया और कहा कि एक पहाड़ में हैं तो दूसरा समुद्र की गहराई में छिपे हैं। हल्द्वानी में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने स्टूडेंट्स से कहा, ‘भगवान ने भी आपका पक्ष लिया है।
विद्या मांगो तो सरस्वती को पटाओ, बल मांगो, शक्ति मांगो तो दुर्गा को पटाओ और धन मांगो तो लक्ष्मी को पटाओ। आदमी के पास है क्या, एक शिवजी हैं वो पहाड़ में पड़े हुए हैं। एक विष्णु भगवान हैं, जो समुद्र की गहराई में छुपे हुए हैं। दोनों की आपस में बेचारों की बात भी नहीं हो सकती महिला सशक्तिकरण तो पूर्व से ही भगवान ने कर रखा है।’
आप को बता दें कि कालाढूंगी विधायक अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं। सामान्य परिवार में जन्मे बंशीधर भगत ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से प्रेरित होकर राजनीति में कदम रखा था। भगत 1975 में जनसंघ पार्टी से जुड़े थे। उन्होंने सबसे पहले किसान संघर्ष समिति का मोर्चा संभाला था। जबकि रामजन्म भूमि आंदोलन के दौरान वह करीब 23 दिनों तक अल्मोड़ा जेल में बंद रहे।
साल 1989 में भगत को नैनीताल-ऊधम सिंह नगर जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई। 1991 में वह पहली बार नैनीताल से विधायक चुने गए और उन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा की दहलीज को पार किया। 1993 में दूसरी और 1996 में तीसरी बार वह नैनीताल से विधायक चुने गए। वह अविभाजित यूपी में भी मंत्री रह चुके हैं।