उत्तराखंड में अजब गजब का मामला: जिसे युवती समझकर कर शादी, वो निकली कुछ और…!
हरिद्वार: सोशल मीडिया का ज़माना जितनी तेजी से लोगों को सुखसविधा प्रदान कर रहा है उतनी ही तेजी से लोगों के साथ धोखा भी कर रहा है। कुछ ऐसा ही हुआ एक युवक के साथ। इंटरनेट पर हुए प्यार के चक्कर में युवक ने एक किन्नर से शादी कर ली। जिस युवती को वह अपनी पत्नी समझ रहा था वह किन्नर थी और सच्चाई सामने आने के बाद उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।
मामला हरिद्वार जनपद के लक्सर कोतवाली क्षेत्र का है।कुछ महीने पहले युवक की सोशल मीडिया पर एक रिक्वेस्ट आई। इसके बाद दोनों ने नंबर साझा कर लिए, फिर एक दिन युवक के नंबर पर एक कॉल आया और कॉल पर युवती थी। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया।
युवती ने खुद को हरियाणा के हिसार की निवासी बताया। दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई और फिर दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे। दोनों ने एक दूसरे से शादी करने की इच्छा जताई। इसके बाद दोनों ने लक्सर के एक मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद युवक पत्नी को अपने घर ले गया। सुहागरात के दिन युवक को बता चला कि जिस युवती को वह पत्नी समझ रहा है वह किन्नर है। उसने अपना लिंग परिवर्तन कराया है। आरोप है कि अब किन्नर शादी तोड़ने के लिए 20 लाख रुपये मांग रहा है। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है।