देहरादून: विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद से ऋतु खंडूडी अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए एक्शन मूड में नजर आ रही हैं। जिसको लेकर वह लगातार अलग-अलग विभाग के अधिकारियों के साथ क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक कर रही है साथ ही जरूरी सुझाव और दिशा निर्देश भी दे रही हैं।
वही आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र का रोडमैप तैयार करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने शासन व विभाग के उच्च अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने अफसरों को कोटद्वार विधानसभा के तहत स्वीकृत कार्यों को समय पर पूरा करने और नई योजनाओं को मंजूरी देने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों से कोटद्वार में कूड़ा निस्तारण के लिए ट्रेचिंग ग्राउंड बनाने, सीवर की समस्या का समाधान करने, पानी की समस्या को दूर करने, पार्किंग की व्यवस्था करने, सड़कों की स्थिति में सुधार करने और पार्किंग का निर्माण करने, कोटद्वार के लिए पेयजल योजनाओं को स्वीकृति देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कोटद्वार में बिजली कटौती पर भी नाराजगी जताई।
वहीं, उन्होंने अधिकारियों से कोटद्वार में सीवर की समस्या को दूर करने के लिए स्थान चिन्हित कर सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बनाने की बात कही। साथ ही शहरी विकास विभाग से कोटद्वार क्षेत्र में पानी की समस्या को दूर करने के लिए (अटल मिशन आफ रेजूवेनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉरमेशन) अमृत 2.0 योजना की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली। बता दें कि अमृत 2.0 योजना के तहत शहरी क्षेत्र के हर घर पानी कनेक्शन और हर घर को सीवर या सेप्टिक टैंक से जोड़ने की योजना है ।