हरिद्वार
मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी की सख्ती का असर,नकल माफिया पर एक और प्रहार
जेई/एई परीक्षा प्रकरण में S.I.T. की तेज और बड़ी कार्यवाही,प्रश्न लीक आउट के 03 आरोपी गिरफ्तार
तीनों अभियुक्तों के कब्जे से कुल ₹ 7 लाख की अवैध अर्जित नगदी और विभिन्न बैंकों के ब्लैंक चैक बरामद
प्रश्न लीक के साक्ष्य मिलने पर बीते रोज मुख्यमंत्री उत्तराखंड के आदेश पर थाना कनखल में दर्ज किया गया था मुकदमा
J.E./A.E. प्रश्न लीक प्रकरण में युवाओं के भविष्य से हो रहे खिलवाड के हर आरोपी को उसकी सही जगह पहुंचाने के लिए एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के निर्देशन में एसआईटी . हरिद्वार का एक्शन शुरू
लोक सेवा आयोग अधिकारी संजीव कुमार और दो दलालों को गिरफ्तार कर लिया गया है इनके कब्जे से 700000 की नकदी और अभ्यर्थियों से गारंटी के तौर पर लिए गए विभिन्न बैंकों के खाली चेक भी बरामद हुए हैं 2800000 रुपए में भेजा था पेपर एसआईटी की पूछताछ में लोक सेवा आयोग के सेक्शन अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि उसने संजीव चतुर्वेदी को 2800000 रुपए में पेपर भेजा था इसके बाद की कहानी में बाकी किरदार संजीव चतुर्वेदी ने शामिल किए सबने अपना अपना कमीशन जोड़कर मोटा मुनाफा कमाया वही गिरफ्तार नितिन व सुनील के अलावा भाजपा नेता संजय धारीवाल ने दलाल की भूमिका निभाते हुए अभ्यर्थियों से सौदा करवाया था गिरफ्तार संजीव कुमार से 4.50 लाख रुपए एक ब्लैंक चेक एक मोबाइल फोन नितिन से 1 लाख 30 हजार ब्लैंक चेक सुनील सैनी से ₹120000 की नगदी
सूत्र बता रहे हैं कि छानबीन में कुछ और नाम भी सामने आए हैं जिनकी गिरफ्तारियां बहुत जल्द हो सकती हैं