Dehradun

धूमधाम से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव

देहरादून। श्री हनुमान जन्मोत्सव माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव देहरादून में आज विगत वर्षों की भांति हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया. मंदिर के संस्थापक आचार्य डा0 बिपिन जोशी ने बताया सर्वप्रथम आज हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाया गया, फिर चांदी के बर्क और नए वस्त्र आभूषण धारण कराए गए. विशेष पूजा अर्चना के साथ पंडित कमल जोशी और मण्डली ने संगीतमी सुंदर कांड पाठ, श्री हनुमान चालीसा पाठ, भजन कीर्तन किए उसके बाद यज्ञ, विशेष आरती और प्रसाद वितरण किया गया. अपने संबोधन में आचार्य डा0 बिपिन जोशी ने कहा जब रामदूत हनुमान जी का जन्मोत्सव साल में दो बार मनाया जा सकता है तो लोगों को दीपावली तिथि में किसी भी प्रकार से भ्रम में पड़ने की जरूरत नहीं है दोनों ही दिन अपनी सुविधा के अनुसार दीपोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाएं, इस बार वैसे भी दीपावली खास है क्योंकि 500 साल बाद श्री राम लला अपने भव्य, दिव्य और नव्य मंदिर में विराजमान हो गए हैं प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रथम दिवाली है अतः दो दिन तो मनाई ही जानी चाहिए आज के कार्यक्रम में डा0 मथुरा दत्त जोशी,भगवती जोशी, राम सेवक शर्मा, अन्नू शर्मा, गीता जोशी,पंडित गणेश बिजलवान, हर्षपती रयाल, राघव शर्मा, आनंद डंगवाल, ऋषिपाल आदि का विशेष सहयोग रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button