धर्म

भारतवर्ष के तीन पीठों के शंकराचार्यो ने भगवान बद्रीविशाल व बाबा केदार के किये दर्शन, ज्योतिर्मठ मे हुआ भव्य स्वागत

भारतवर्ष के तीन पीठों के शंकराचार्यो ने रविवार को भगवान बद्रीविशाल व बाबा केदार के दर्शनों के बाद आद्य जगद्गुरु शंकराचार्य की तपस्थली ज्योतिर्मठ पहुंचे।

जीआईसी चौक पर पहुंचे द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानन्द सरस्वती, श्रृंगेरी के शंकराचार्य स्वामी विधुशेखर भारती जी महाराज व ज्योतिषपीठ के नव अभिषिक्त ज्योतिधपिठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज का स्थानीय लोगों, संत समाज व बड़ी संख्या मे पहुंची महिलाओं ने पुष्प वर्षा एवं ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया।

जीआईसी चौक से तीनों शंकराचार्यो को धर्म के जयघोष व उत्साह के साथ ज्योतिर्मठ तक पहुंचाया गया। ज्योतिर्मठ की पवित्र धरती पर तीन शंकराचार्यो के एक साथ पदार्पण को लेकर भी लोगों में उत्साह देखा गया। जीआईसी चौक पर ज्योतिर्मठ के प्रबंधक ब्रह्मचारी मुकुंदानंद जी व अन्य संतो के नेतृत्व मे जोरदार स्वागत कार्यक्रम हुआ। इससे पूर्व तीनों शंकराचार्यो ने कलियुग पापहारी भगवान बद्रीविशाल व बाबा केदार के दर्शन/पूजन कर विश्व कल्याण व सुख समृद्धि की कामना की।
सोमवार को तीनों शंकराचार्यो का पैनखंडा जोशीमठ के रविग्राम स्टेडियम मे अभिनंदन समारोह आयोजित होगा। अभिनंदन समारोह मे तीनों शंकराचार्य भब्य शोभा यात्रा के साथ कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे।

अभिनन्दन समारोह के दौरान गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी एवं नन्दा सती के माँगलगीतों का गायन व विश्वधरोहर “रम्माण”का शानदार प्रदर्शन भी होगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button