चमोली के सीडीओ मिश्रा को भावपूर्ण ढंग से किया विदा। अब शहरी विकास अपर सचिव के रूप में देहरादून में हुई नई तैनाती
चमोली/ प्रकाश चंद्र डिमरी
कर्णप्रयाग। जनपद चमोली के मुख्य विकास अधिकारी एवं निदेशक जड़ी -बूटी शोध एवं विकास संथान डा. ललित नारायण मिश्र का अपर सचिव शहरी विकास दैहरादून स्थानांतरण होने पर कर्णप्रयाग जीएमवीएन गैस्ट हाउस मे स्थानीय जनता तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने भावभीनी विदाई दी।
श्री रामलीला मंडली डिम्मर के अध्यक्ष एडवोकेट अशोक डिमरी, कोषाध्यक्ष प्रकाश डिमरी, पुनीत डिमरी, हेमंत डिमरी ने डा. ललित नारायण मिश्र के स्थानातंरण पर श्री बदरीनाथ धाम का प्रसाद देकर उनके उज्वल भविष्य की कामना की। जबकि ् एसडीएम कर्णप्रयाग संतोष कुमार पांडेय, तहसीलदार सुरेंद्र सिंह देव, एडवोकेट दुर्गेश भट्ट आदि ने भी डा. मिश्र को शाल ओडा़कर भावभीनी विदाई दी। इस दौरान अपर सचिव डा. एल एन मिश्र ने कहा कि जनपद चमोली मे एसडीएम और सीडीओ के पद पर कार्यरत रहते हुए मुझे स्थानीय लोगों और प्रशासनिक अधिकारियों का अत्यधिक प्रेम और स्नेह प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि उन्होंने जनपद के कास्तकारों की आर्थिकी को सबल बनाने के उद्देश्य से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत कीवी, जड़ी-बूटी, चारापत्ती सहित अनकों प्रकार की कार्यशाला संचालित कर कास्तकारों को प्रेरित किया है। जन-आगाज।