जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां बीते 12 घंटों में सुरक्षाबलों ने बडगाम और पुलवामा जिलों में दो अलग-अलग अभियानों में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा आतंबी संगठन से संबंधित पांच आतंकियों को मार गिराया।
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि कश्मीर में सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। टीम ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया। आतंकियों को सरेंडर करने को कहा गया तो उन्होंने खुद को घिरा देखकर सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की।इस दौरान दोनों तरफ से गोलीबारी होती रही। लगभग 12 घंटे तक मुठभेड़ चली और पांच आतंकियों को मारा गया
मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे। कुमार ने कहा कि मारे गए लोगों में जैश कमांडर जाहिद वानी और एक पाकिस्तानी आतंकवादी भी शामिल है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला बारुद बरामद किया है। मुठभेड़ स्थल से एक एके 56 राइफल समेत अपराध में इस्तेमाल होने वाली सामग्री बरामद की गई है। उन्होंने इसे सुरक्षा बलों के लिए बड़ी सफलता बताया।