उत्तराखंडखबरे

उत्तराखंड में कल से खुलेंगे स्कूल, शिक्षा मंत्री ने कही ये बात…!

देहरादून: उत्तराखंड में कल से कक्षा नौ से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल खुलने जा रहे है। जबकि कक्षा छह से आठवीं तक के बच्चों के लिए भौतिक रूप से कक्षाएं 16 अगस्त से शुरू होंगी। इस दौरान बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी। शासन में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हर स्कूल में सामाजिक दूरी, मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग करना अनिवार्य होगा।

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि कोविड-19 का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश के साथ ही 2 अगस्त से विद्यालय खुल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या अधिक होगी वहां पर दो पालियों में विद्यालय संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षा मंत्री ने बताया कि सभी विद्यालयों में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन हर हाल में होगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि 2 अगस्त से प्रदेश में कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक के स्कूल खोलने के आदेश दिए गए हैं।

बताया गया कि विद्यालय प्रबंधन को विद्यालय संचालन के नियमों की जानकारी दे दी गई है। हर हाल में कोरोना के नियमों का पालन करने को कहा गया है। जो विद्यालय संचालन के दौरान कोविड-19 की अनदेखी करेगा, उस पर संबंधित पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आगे मंत्र के बाद अन्य कक्षाओं को संचालन को अनुमति दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button