

देहरादून: उत्तराखंड में भाजपा के लिए दुखद खबर है। भाजपा के युवा नेता आशीष कटियार की सड़क हादसे में मौत हो गई। बता दें नैनीताल भाजपा नगर मंडल के उपाध्यक्ष आशीष कटियार की सड़क हादसे में मौत हो गई। इससे पार्टी में शोक की लहर है।
मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल भाजपा नगर मंडल के उपाध्यक्ष 27 वर्षीय आशीष कटियार अपने साथी ललित के साथ सोमवार को परिवार के किसी बीमार सदस्य के लिए दवा लेने के लिए स्कूटी से रामपुर गए थे।
सोमवार रात दवाई लेकर लौटते समय स्वार में अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। इस टक्कर से भाजपा नेता आशीष की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही उसका साथी घायल हो गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी परिवार वालों की दी और घायल को अस्पताल भेजा ।भाजपा नेता आशीष की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। आशीष अपने पीछे माता पिता, पत्नी, चार साल बेटे को छोड़ गए हैं।