गोपेश्वर: उत्तराखंड में चतुर्थ केदार रुद्रनाथ में तोड़फोड़ से नाराज पुजारियों, हक हकूकधारियों और स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए हैं। लोगों ने गोपेश्वर बाजार बंद करा दिया है और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। महापंचायत भी बुलाई गई है।
आपको बता दें कि शनिवार को चतुर्थ केदार रुद्रनाम मंदिर में तोड़फोड़ की सूचना मिली थी। वन विभाग के कर्मचारी वहां गए तो तोड़फोड़ का पता चला। मंदिर में तोड़फोड़ से नाराज पुजारी, हकहकूकधारी सोमवार को सड़कों पर उतर आए। लोगों का आरोप है कि ऐसी घटना पहले भी हो चुकी है लेकिन प्रशासन के सुस्त रवैए के चलते कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसी का नतीजा है कि तोड़फोड़ करने वालों के हौसले बढ़ते जा रहें हैं।
पुजारियों और हकहकूकधारियों ने व्यापारियों से भी बंद में शामिल होने का आग्रह किया। इसके बाद पूरा गोपेश्वर बाजार बंद हो गया और व्यापारी भी सड़कों पर उतर आए। साथ ही इस मामले में व्यापक रणनीति बनाने के लिए गोपीनाथ मंदिर प्रांगण में महापंचायत आयोजित की गई।