उत्तराखंडक्राइमखबरे

रुड़की: खुलेआम खनन माफिया की गुंडागर्दी, किसानों को पीटकर किया अधमरा

रुड़की : उत्तराखंड में खनन माफिया का बोलबाला है। खुलेआम खनन को अंजाम दिया जा रहा है। खनन माफिया पर कोई सख्त कार्रावाई नहीं की जा रही जिससे राजस्व और धरती को नुकसान हो रहा है। बात करें हरिद्वार जिले के रुड़की क्षेत्र की तो रुड़की में जगह जगह अवैध खनन जारी है लेकिन प्रशासन की मिलीभगत से यह खनन माफिया लगातार खनन को अंजाम देते आ रहे हैं।

ताजा मामला रुड़की के रामपुर गाँव से सामने आया है। जहां कुछ किसानों ने खनन माफियाओं को खनन करने से रोका तो उनसे मारपीट की गई है। आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि खनन माफिया ने किसानों को पीट पीटकर अधमरा कर दिया जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों में इससे रोष हैं। ग्रामीण ने सड़क जाम कर दी। पुलिस को मौके पर बुलाया गया।

ग्रामीणों का आरोप है कि ये काम यहां 2-3 साल से चल रहा है लेकिन पुलिस मौन है। उनका आऱोप है कि खनन माफियाओं ने दबंगई दिखाते हुए तीन किसानों को धारदार हथियारों से जान से मारने की नीयत से गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसके बाद किसानों में भारी गुस्सा पनप गया और उन्होंने तीनों घयलो के शरीर एन एच 73 पर रखकर जाम लगा दिया।

रुड़की देहरादून हाईवे पर लगे जाम से ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई। मौके पर पहुँचे भारी पुलिस प्रशासन के बावजूद किसानों ने जाम नही खोला। किसानों का कहना है कि जब तक जिलाधिकारी और एस एस पी मौके पर नहीं पहुंचते तब तक जाम नही खोला जाएगा।

आपको बता दे कि रुड़की की सोलानी नदी से रामपुर क्षेत्र के खनन माफिया लगातार खनन करते आ रहे हैं लेकिन स्थानीय गंग नहर कोतवाली पुलिस या जॉइन्ट मजिस्ट्रेट आज तक इस खनन पर लगाम नहीं लगा पाए। वहीं रामपुर में किसानों को खनन माफियाओं द्वारा घायल किये जाने के बाद किसानों में भारी रोष है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button