टिहरी: ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग एक बार फिर से भरपूर के पास पहाड़ी दरकने से अवरुद्ध हो गया है। आपको बता दें कि 2 दिन पहले यह राष्ट्रीय राजमार्ग तीन धारा के त्रिमूर्ति के पास पहाड़ी दरकने से साढ़े 19 घंटों तक बंद रहा था। इस दौरान यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। हालांकि कल सायं यह राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए खुल गया था, लेकिन आज सुबह फिर से शिव मूर्ति से आगे भरपूर के पास 8:00 बजे सुबह पहाड़ी दरकने से आए भारी मलबे के कारण यह नेशनल हाईवे बाधित हो गया है।
बता दें कि मलबे को हटाने के लिए जेसीबी निरंतर लगी हुई है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर हैं। देवप्रयाग थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने बताया कि लगभग दो-तीन घंटे का समय मलबे को हटाने में लगेंगे और यातायात सुचारू हो सकेगी लेकिन उनका कहना है कि निरंतर हो रही मूसलाधार बारिश के कारण यह रोड़ खतरे से खाली नहीं है।
उन्होंने सुझाव दिया कि श्रीनगर- रुद्रप्रयाग-चमोली जाने वाले यात्रियों की आवाजाही के लिए ऋषिकेश- भद्रकाली-नरेंद्र नगर-खाडी़,गजा-चाका से देवप्रयाग का रूट बरसात के इन दिनों में उचित बताया और इसी रूट से आने-जाने की सलाह यात्रियों को दी है।