देहरादून: उत्तराखंड में अगले 24 घंटे में भारी वर्षा से राहत के आसार हैं। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार पड़ने की संभावना है। देहरादून में एक से दो दौर कहीं-कहीं तेज बौछारें पड़ सकती हैं। मैदानी क्षेत्रों में दिन के समय उमस और गर्मी पड़ेगी।
वहीं उत्तरकाशी जनपद के बड़कोट और मोरी क्षेत्र में आज वर्षा हुई। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डाबरकोट के पास बाधित है, जबकि जनपद में चार संपर्क मार्ग बाधित है। जिला मुख्यालय में बादल छाए हुए हैं और वर्षा के आसार बने हुए हैं। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग हनुमान चट्टी के पास भी बाधित है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आने वाले दो दिनों यानी मंगलवार और बुधवार को उत्तराखंड में कहीं-कहीं तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं। राज्य में भारी वर्षा की चेतावनी नहीं हैं। देहरादून में एक से दो बार कहीं-कहीं बौछारें पड़ सकती हैं।