खबरेदेश

SBI में नौकरी के लिए 1226 पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएशन कर चुके हैं तो तुरंत करें आवेदन

मौजूदा वक्त में नौकरियों की काफी भर्तियां निकल रही हैं। युवाओं के लिए इस बार बैंक में नौकरी करने का मौका आया है। एसबीआई ने बेरोजगारों के लिए सर्किल बेस्ड ऑफिसर 1200 से अधिक पदों पर भर्ती निकली हैं। बता दें कि भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 29 दिसंबर तय की गई हैं।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा सीबीओ के कुल 1226 पदों पर भर्ती निकली गई हैं। जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार इस परीक्षा में बैठने के लिए 29 दिसंबर तक आपको फॉर्म जमा करना होगा। पदों के लिए अप्लाई करने से पहले यह जान लें कि उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस बारे में सारी जानकारी दी गई है। उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा 21 साल से 30 साल तक निर्धारित की गई है। बता दें कि SC, ST, OBC या दिव्यांग उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट मिलेगी। आप sbi.co.in या फिर sbi.co.in/careers पर जा कर जॉब नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको वेबसाइट पर जाना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करना होगा। फिर एप्लीकेशन फॉर्म भरने के साथ ऑनलाइन ही सारे जरूरी दस्तावेज जमा कराने होंगे। बाद में फॉर्म का प्रिंट आउट निकलना होगा। गौरतलब है कि SC, ST या PWBD कैटेगरी साले अभ्यर्थियों के लिए कोई भी फीस नहीं तय की गई है। जबकि जनरल वालों को 750 रुपए अदा करने होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button