श्री चंडिका रामलीला कमेटी सिमली द्वारा रामलीला मंचन शुरू
कर्णप्रयाग: श्री मां चंडिका रामलीला कमेटी सिमली की ओर से आयोजित रामलीला मंचन भगवान श्री राम के जन्मोत्सव के साथ प्रारंभ हो गया है।
रामलीला मंचन मे रावण, कुभंकर्ण और विभीषण भगवान ब्रह्मदेव से मन वांछित वरदान प्राप्त करते हैं। महर्षि नारद की सलाह पर रावण कैलाश पर्वत को हिलाता है। माता पार्वती भय से महादेव को इसका कारण पूछती हैं, तो महादेव क्रोधित होकर रावण के समूल वंश के सर्वनाश का श्राप देते हैं। वहीं राजा दशरथ गरूजनों की सलाह से पुत्रष्ठी यज्ञ करते हैं। यज्ञ के प्रभाव से महाराजा दशरथ के यहां श्री राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न का जन्म होता है।
इस दौरान आयोजकों ने भये प्रकट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी… भजनों के साथ जन्मोत्सव की भब्य झांकी निकाली। रामलीला मंचन मे बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश सदस्य हरिकृष्ण भट्ट ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्शों पर चलने की बात कही। इस दौरान शिव, पार्वती का मां चंडिका मंदिर सिमली के पुजारी पति पत्नी प्रदीप गैरोला और अंजना गैरोला, रावण का रविंद्र खंडूड़ी, दशरथ जयवीर सिंह आदि कलाकारों के अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा।
इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष हरिसिंह नेगी,दलवीर सनवाल, देवेंद्र सिंह नेगी, रामकृष्ण भट्ट, विक्रम कठैत, दीप चंद्र डिमरी, जयदीप गैरोला, संजय डिमरी, नरैंद्र सिंह लडोला आदि थे तथा संचालन बीएन डिमरी ने किया।