Chamoliधर्मलाइफ़स्टाइलहेल्थहोम

जनपद चमोली खाकी ने निभाया बेटे का फर्ज

मानवता परमो धर्म:

खाकी ने निभाया बेटे का फर्ज, चाय पत्ती बेचने वाली अम्मा का पूरे विधि विधान से किया अंतिम संस्कार

एक बार फिर चमोली पुलिस के जवानों ने साबित किया है कि इंसानियत का रिश्ता सभी रिश्तों से बड़ा होता है। विगत कुछ माह से स्वास्थ्य खराब होने के कारण गोपेश्वर में चाय पत्ती बेचकर अपना गुजर- बसर करने वाली पुलिस की अम्मा (श्रीमती पुष्पा देवी पत्नी स्वर्गीय नारायण सिंह उम्र 75 वर्ष) जो उपचार हेतु जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में एडमिट थी जिनकी सांसो की लड़ी दिनांक 14.10.23 को टूट गयी। अनाश्रित होने के कारण महिला के शव को 72 घंटे मोर्चरी जिला चिकित्सालय फ्रीज़र में रखवाया गया। उक्त महिला के सगे-संबंधियों की जानकारी ली गई तथा जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से आर०जी० भी करायी गई लेकिन कोई भी सगे-संबंधी थाना गोपेश्वर/जिला चिकित्सालय गोपेश्वर उपस्थित नहीं हुए।
जिस कारण दिनांक 17/10/2023 को थाना गोपेश्वर के जवानों ने बेटे का फर्ज निभाते हुए अम्मा के शव न सिर्फ कंधा दिया, बल्कि हिन्दू रीति-रिवाजों व पूरे विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार कर नम आंखों से विदाई दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button