खबरेदेश

जल्द निपटा लें बैंक संबंधी काम, चार दिन रहेंगे बंद, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

आने वाले दिनों में अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो उसे तुरंत निपटा लें। वरना आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि इस हफ्ते बैंक लगातार 4 दिन बंद रहेंगे।

बता दें कि RBI ने अगस्त 2021 के महीने के लिए बैंक की छुट्टी की लिस्ट जारी की थी। इस महीने में कुल 15 छुट्टियां थीं लेकिन अब इस महीने सिर्फ चार छुट्टियां बाकी हैं। इस महीने के अंतिम सप्ताह में 28 अगस्त से 31 अगस्त तक बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, इस अवधि के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं और एटीएम सेवाएं चालू रहेंगी. बता दें कि आरबीआई ने स्थानीय त्योहारों की वजह से अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग जोन के लिए बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी करता है। आरबीआई ने इस हफ्ते बैंकों में 4 दिन की छुट्टी रखी है। हालांकि, यह छुट्टी हर राज्य के बैंकों के लिए नहीं है।

30 अगस्त को जन्माष्टमी है। इस दिन कई शहरों के बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा इस महीने के चौथे शनिवार को 28 अगस्त को छुट्टी होगी। 29 अगस्त को रविवार है। इसके चलते देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे। वहीं, श्री कृष्ण जन्माष्टमी के कारण 31 अगस्त 2021 को हैदराबाद के बैंकों में कोई काम नहीं होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button