हल्द्वानी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज में पहुंच गये हैं। उनके स्वागत में कार्यकर्ताओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा है। आयोजन स्थल में भारी भीड़ दिखाई दे रही है।
प्रधानमंत्री के आज गुरुवार को हल्द्वानी आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखा गया। जनसभा की तैयारियां काफी रोज पहले से शुरू हो चुकी थी। कुमाऊं में मोदी 2022 के विधानसभा चुनाव प्रचार का आगाज करने जा रहे हैं। वह कुछ ही देर में 17547 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। मोदी की जनसभा को देखते हुए काफी चाक—चौबंद व्यवस्था की गई है। चप्पे—चप्पे पर पुलिस तैनात है। आयोजन स्थल के आस—पास का इलाका जैसे छावनी में तब्दील हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को देखते हुए हल्द्वानी, लालकुआं, कालाढूंगी और रामनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूल, कॉलेज आज बंद रहे। जिसका मुख्य उद्देश्य सड़क पर अनावश्यक जाम आदि की स्थिति से बचना रहा।