उत्तराखंडमनोरंजन

KBC में बिग बी के साथ नजर आएंगे उत्तराखंड के प्रशांत

हल्द्वानी: KBC में उत्तराखण्ड का लाल नज़र आने वाला है। जी हां, हल्द्वानी के प्रशांत ने ना सिर्फ महानायक के सवालों का बेबाकी से जबाब दिया बल्कि उनका इंटरव्यू ले डाला। आम्रपाली संस्थान हल्द्वानी में होटल मैनेजमेंट के डीन प्रो. प्रशांत शर्मा केबीसी में अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर नजर आने वाले हैं। वह न केवल केबीसी में बिग बी के सवालों का जवाब देते दिखाई देंगे, बल्कि महानायक का इंटरव्यू भी लेते नजर आएंगे।

सोनी इंटरटेनमेंट टेलीविजन के प्रोमो में हंसुमख प्रशांत के सवाल का बच्चन भी मजाकिया अंदाज में जवाब देते नजर आ रहे हैं। इस तरह का प्रोमो इंटरनेट मीडिया खूब सुर्खियों बटोर रहा है। मूल रूप से आगरा के रहने वाले 44 वर्षीय प्रशांत शर्मा 17 वर्षों से आम्रपाली संस्थान हल्द्वानी में रहते हैं। केबीसी शो की शूटिंग पूरी हो चुकी है। सोमवार को ट्रेलर और बुधवार व गुरुवार के शो में प्रशांत हाट सीट पर नजर आएंगे।

सोनी इंटरटेनमेंट टेलीविजन के फेसबुक पेज पर जारी प्रोमो में अमिताभ 50 लाख रुपये का प्रश्न पूछते हैं, लेकिन जवाब में प्रशांत हंसमुख अंदाज में कहते हैं, गाय हमारी माता है, लेकिन यह क्वेश्चन हमको नहीं आता है।प्रोमो में होटल मैनेजमेंट के डीन प्रशांत बिग बी का इंटरव्यू लेने के लिए नाचते हुए आते हैं, और पूछते हैं, एक होटल की नौकरी है सर। एक गेस्ट होटल का सामान लेकर जा रहा है। तब आप क्या करेंगे? मजाकिया अंदाज में बिग बी का जवाब आता है, चम्मच, कांटा, तकिया-वकिया सब जा रहा होगा। उसको बोलेंगे, आपस में बांट लेंगे।

इस जवाब के साथ वह तेजी से हंसने लगते हैं। चैनल ने इंस्टाग्राम पर लिखा है- हाॅटसीट पर आए प्रशांत शर्मा ने पलट दी बाजी, उनके सामने जवाब देने की अमिताभ बच्चन की आई बारी…।यह कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीजन है। इसे लेकर दर्शकों में उत्साह है। हाट सीट तक पहुंचने के बारे में प्रशांत ने कहा, उन्हें पढ़ने का शौक है। वह हमेशा आंख, नाक, कान खुला रखते हैं।

प्रशांत ने बताया कि वर्ष 2000 से ही वह इस शो में जाने की तैयारी कर रहे थे, अब मौका मिला। मुझे इस शो को करने में बहुत मजा आया। खासकर अमिताभ बच्चन के सामने बात करना बहुत मजेदार रहा। इस शो में वह कितनी रकम जीते हैं, फिलहाल उन्होंने इसके बारे में बताने से इन्कार कर दिया। उन्होंने कहा कि शो जीतने के बाद ही पता चलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button