- प्रकाश चंद्र डिमरी-
कर्णप्रयाग: सिमली बाजार और क्षेत्र की बिगड़ती कानून ब्यवस्था को सदृढ़ करने के संबध मे पुलिस सब इंसपैक्टर की अध्यक्षता मे ब्यापारियों, क्षेत्रीय जनता और टैक्सी यूनियन की बैठक संपन्न हुई।
बैठक मे ब्यापारियों ने सिमली क्षेत्र मे बढ़ते अवैध शराब के ब्यापार पर प्रतिबंध लगाने, यातायात ब्यवस्थाओं मे सुधार करने, बाहरी ब्यक्तियों और फैरी वालों का सत्यापन करने के साथ ही सिमली मे स्थाई पुलिस चौकी के भवन निर्माण आदि समस्याओं से अवगत कराया। सिमली चौकी प्रभारी एसआई सुधा बिष्ट ने समस्त ब्यापारियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि बाजार के ब्यापारिक प्रतिष्ठान सांय आठ बजे तक बंद कर दे। जिससे अवैध शराब और उपद्रवियों पर नकैल कसी जा सके। बाहरी ब्यक्तियों और फेरी करने वालों का सत्यापन किया जाएगा। जिससे संधिग्ध ब्यक्तियों की पहिचान आसानी से की जा सकती है। कहा कि सिमली बाजार मे नो पार्किंग जौन मे खड़े वाहनों का चस्पा चालान किया जाएगा।
ब्यापार संघ अध्यक्ष राजैंद्र सिंह मिंगवाल, प्रेम सिंह बिष्ट, राजैंद्र डिमरी, गोपाल चौधरी, अनिल नेगी, रविद्रं खंडूड़ी, जयदीप गैरोला, देवेंद्र सिंह नेगी, हरि सिंह नेगी, अजय डिमरी, दयाल सिंह, देवेंद्र सिंह बिष्ट, लक्ष्मण नेगी, मंगी लाल, वृजमोहन रावत, अशोक खंडूड़ी, भवानी सिंह, दिग्पाल सिंह, जगदीश लडोला, दीपक नेगी, विक्रम कठैत, दीप चंद्र डिमरी, महैंद्र प्रसाद, हिमांशु मैठाणी, मंगी लाल आदि मौजूद थे।