ऋषिकेश: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल एम्स ऋषिकेश पहुंच रहे हैं। उनके दौरे से ठीक पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यहां पहुंचकर व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। सीएम ने आयोजन स्थल का जायजा लेते हुए प्रशासन और अधिकारियों से भी बात की।
प्रधानमंत्री मोदी एम्स ऋषिकेश में पीएम केयर फंड से निर्मित आधुनिक आक्सीजन प्लांट का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही वह यहां से पूरे देश में 162 आक्सीजन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण भी करेंगे। उनके दौरे को लेकर सीएम धामी ऋषिकेश पहुंचे। प्रधानमंत्री के दौरे संबंधी व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने आयोजन स्थल का जायजा लेते हुए एम्स प्रशासन और अधिकारियों से व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली।
मुख्यमंत्री धामी ने निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर सभी व्यवस्थाओं को समय से पहले पूरा कर लिया जाए। प्रधानमंत्री के प्रोटोकाल के अनुरूप व्यवस्था पूरी तरह से चेक कर ली जाए और कोविड प्रोटकाल का पूरा ध्यान रखा जाए।