Pithoragarh

नशा तस्करों पर पिथौरागढ़ पुलिस का कड़ा प्रहार

पिथौरागढ़। नशा तस्करों पर पिथौरागढ़ पुलिस ने कड़ा प्रहार किया हैं। एसओजी व कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने 7.15 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया हैं। अभियुक्त से 18 हजार रूपये व एक फोन (लगभग डेढ़ लाख कीमत का) बरामद किया गया। स्मैक की चेन को ब्रेक करने के लिये पुलिस ने अभियुक्त से गहन पूछताछ की हैं।
पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन में एस0ओ0जी0 (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) व कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने 7.15 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ परवेज अली के पर्यवेक्षण एसएचओ कोतवाली ललित मोहन व एसओजी प्रभारी उप निरीक्षक मनोज पाण्डेय के नेतृत्व में एसओजी व पुलिस टीम द्वारा सघन चैकिंग के दौरान इस कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने टकाना तिराहे से खड़ी गली में राजा होटल वाली गली से आते हुए एक युवक दीपक पार्की पुत्र स्व. दल बहादुर निवासी धारचुला रोड बस्ते, थाना जाजरदेवल पिथौरागढ़ से स्मैक बरामद की गयी। बरामद स्मैक को इलेक्ट्रॉनिक तराजू पर तोलने पर उसका वजन कुल 07.15 ग्राम (मय पन्नी के) होना पाया गया। अभियुक्त से 18 हजार नकद व एक फोन जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये, बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को स्मैक सहित गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। बरामद स्मैक की कीमत लगभग 2,15000/- रु. आंकी गई है। पुलिस द्वारा मामले की आगे जांच जारी है, ताकि इस तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button