मसूरी: मसूरी में वीकेंड पर पर्यटकों की भीड़ कम नहीं हो रही है। इसी के साथ ही कोविड-19 के नियमों की भी अनदेखी की जा रही है। पुलिस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। लोगों के साथ पुलिस ने कोरोना को हल्के में ले लिया है और इसका लोग फायदा उठा रहे हैं। नियमों के अनुसार वीकेंड पर मसूरी आने वाले पर्यटकों के लिए कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी है। साथ ही एक दिन में अधिकतम 15 हजार पर्यटकों को ही प्रवेश दिया जाना है।
इन नियमों का पालन न कराए जाने पर चिंता जाहिर करते हुए जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को पत्र लिखकर नियमों का शत प्रतिशत पालन कराने को कहा है। जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर प्रदेश में लगभग खत्म होने की कगार पर है। फिर भी दून व मसूरी में कोरोना के निरंतर नए मामले सामने आ रहे हैं। मसूरी में पर्यटकों की अत्यधिक भीड़ और नियमों की अनदेखी संक्रमण की रफ्तार बढ़ा सकती है।
लिहाजा, पुलिस मसूरी के साथ ही दून के सभी सीमा स्थलों पर सघन चेकिंग करें और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने पुलिस को यह भी निर्देश दिए कि रोजाना की जा रही कार्रवाई से उन्हें भी अवगत कराया जाए।