उत्तराखंडखबरेट्रैवल

नैनीताल समेत पहाड़ जाने वाले यात्री कृपया ध्यान दें, आज से 4 दिनों तक डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक…देखे प्लान

हल्द्वानी: हल्द्वानी के काठगोदाम में कलसिया पुल निर्माण के चलते नैनीताल पुलिस ने बुधवार से ट्रैफिक को डायवर्ट किया है। नैनीताल पुलिस द्वारा बताया गया है कि 14 अप्रैल से 17 अप्रैल तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।

नए रूट प्लान के मुताबिक…

चंपावत लोहाघाट पिथौरागढ़ जाने वाले भारी व हल्के वाहन वाया चोरगलिया, सितारगंज, टनकपुर मार्ग से जाएंगे। तो वहीं नैनीताल, अल्मोड़ा भवाली जाने वाले छोटे वाहन वाया कालाढूंगी, मंगोली, नैनीताल मार्ग का प्रयोग करेंगे। अल्मोड़ा भवाली जानें वाले भारी वाहन कालाढूंगी मंगोली रूसी बाईपास ज्योलीकोट नंबर 1 बैंड से भवाली अल्मोड़ा मार्ग का प्रयोग करेंगे।

रगलिया रोड से आने वाले सितारगंज, खटीमा, टनकपुर के वाहन, जिनको नैनीताल, अल्मोड़ा भवाली जाना है, वह कुॅवरपुर तिराहा/खेड़ा तिराहा चोरगलिया रोड से वाया गौला बाईपास रोड, मोतीनगर तिराहा से रामपुर रोड से पंचायतघर तिराहा से कालाढूंगी मार्ग का प्रयोग वाया कालाढूंगी, मंगोली, रूसी बाईपास ज्योलीकोट नंबर 1 बैंड से भवाली अल्मोड़ा मार्ग का प्रयोग करेंगे। यह मार्ग रात्रि 22ः00 बजे से प्रातः 05ः00 बजे तक भारी वाहनों के लिए भी खुला रहेगा।

नैनीताल, मुक्तेश्वर, भवाली, भीमताल, बेतालघाट को जाने वाले आवश्यक वस्तुओं के भारी वाहन रात्रि 10 बजे से प्रातः 05ः00 बजे तक की अवधि में आवागमन के लिए प्रयोग कर सकते हैं। छोटे वाहनों के आवागमन के लिए मार्ग खुला रहेगा। सभी यात्रिगण से अनुरोध है कि असुविधा/जाम से बचने के लिए अपनी लेन का प्रयोग करें।पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाले भारी वाहन नारीमन तिराहा, काठगोदाम से गौलापार होते हुए हल्द्वानी में प्रवेश करेंगे।जनता की सुविधा को देखते हुए निर्माणाधीन पुल में यातायात के सुचारू संचालन हेतु पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गयी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button