उत्तराखंडक्राइमखबरेटेकवीडियो

रंग पुताई वाला आरिफ ही निकला गर्ल्स हॉस्टल का चोर

पौड़ी पुलिस ने तत्परता से 08 घण्टों में ही चोरी का खुलासा

पौड़ी गढ़वाल

 

 

लगभग रू0 4,50,000/- कीमती ज्वैलरी के शत-प्रतिशत माल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।

 

दिनाँक 15.01.2023 को वादी  लेफ्टिनेन्ट कर्नल गुंजन पाठक पुत्र गणेश चन्द्र पाठक, निवासी वार्डन अलकनन्दा गर्ल्स हॉस्टल, श्रीनगर जनपद पौड़ी गढ़वाल ने कोतवाली श्रीनगर पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनाँक 01.01.2023 को वह सपरिवार अपने घर श्रीनगर से देहरादून गये थे। दिनाँक 15.01.2023 को जब वे सपरिवार अपने घर श्रीनगर वापस आये तो उनको घर के बेडरूम के दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला तथा लॉकर से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोने चाँदी के जेवरात चोरी कर लिये हैं। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली श्रीनगर में *मु0अ0सं0-05/2023, धारा- 454/380 भा.द.वि. बनाम अज्ञात* पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जनपद पौड़ी गढ़वाल  श्वेता चौबे ने उक्त चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर के नेतृत्व में टीम गठित कर अभियोग का सफल निस्तारण कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी  करने हेतु आदेशित किया गया।

हरिओम राज चौहान प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं ठोस सुरागरसी-पतारसी कर सर्विलान्स की मदद से घटना के 08 घण्टे के अन्दर ही दिनाँक 15.01.2023 को उपरोक्त घटना में संलिप्त अभियुक्त मोहम्मद आरिफ को मय चोरी किये गये शत-प्रतिशत सामान के साथ एन.आई.टी. श्रीनगर के पास से गिरफ्तार* किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

 

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि पूर्व में उसके द्वारा ग्लास हाउस श्रीनगर के पास रात्रि में घर में घुसकर ज्वैलरी आदि की चोरी की गयी थी। साथ ही बताया कि वह *घरों में रंगाई-पुताई का कार्य* करता है एवं *रंगाई पुताई के दौरान घरों की रेकी* कर बन्द मकानों में घुसकर *अलमारी एवं संदूकों का ताला तोड़कर ज्वैलरी आदि चुराता* था।

*अभियुक्त का नाम पताः-*
• मोहम्मद आरिफ (उम्र-25 वर्ष) पुत्र मुर्सलिन, निवासी ग्राम-गदेवडा, देहरादून रोड़, छुटमलपुर जनपद सहारनपुर उ0प्र0।

*पंजीकृत अभियोगः-*
• मु0अ0सं0-05/2023, धारा- 454/380 भा.द.वि.

*आपराधिक इतिहासः-*
• मु0अ0सं0- 76/2022 धारा 457/380 भा.द.वि. कोतवाली श्रीनगर

*बरामद मालः-*
1. एक मंगलसूत्र पीली धातु (सोने) का
2. एक नेकलेस पीली धातु (सोने) का
3. दो जोड़े कुल 04 कान की बाली पीली धातु (सोने) के
4. दो चेन पीली धातु (सोने) के
5. एक डॉयमण्ड रिंग पुरुष पीली धातु (सोने की)
6. एक अंगूठी महिला पीली धातु (सोने की ) नग लगे हुए
7. दो माँग टीका पीली धातु (सोने के)
8. दो डॉयमण्ड जड़े कान के टोप्स पीली धातु (सोने) के
9. एक जोड़ी कान के टोप्स पीली धातु (सोने) के
10. एक पैण्डेण्ट पीली धातु (सोने) का
11. एक कड़ा सफेद धातु (चाँदी) का
12. दो जोड़ी पैर की पाजेब सफेद धातु (चाँदी) की

(कुल कीमत करीब रू0 4,50,000/-)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button