ऋषिकेश: बीते दिन ऋषिकेश आईडीपीएल में कृष्णानगर तिराहे के निकट झाड़ियों में उड़ीसा की एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। वहां लकड़ियां काट रही महिलाओं ने सबसे पहले शव को देखा और शोर मचाया। शोर सुनकर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया।
पुलिस के अनुसार शव दो-तीन दिन पुराना है। पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है। जानकारी मिली है कि पुलिस को युवती के बैग से पुरी एक्सप्रेस का हरिद्वार से कटक, उड़ीसा तक स्लीपर कोच का टिकट और एक फोन नंबर मिला है। बरामद टिकट पर आरती भोई (28) नाम लिखा था। जब पुलिस ने रेलवे से जानकारी जुटाई तो पता चला कि टिकट कैंसिल हो चुका था। बरामद मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो वह हरिद्वार जिले के बहादराबाद में रहने वाले एक युवक का निकला जो मोबाइल टावर कंपनी में काम करता है।
पुलिस द्वारा युवक को शव की शिनाख्त के लिए बुलाये जाने पर उसने आनाकानी करते हुये फोन काट दिया। जिस पर आईडीपीएएल पुलिस ने बहादराबाद पुलिस को सूचना भेजी। अब युवक को पूछताछ के लिए ऋषिकेश लाया गया है।