टेक

Oppo Reno5 Pro+ 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, मिलेगा 50MP का कैमरा, जानें कीमत

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Oppo ने अपना नया स्मार्टफोन Oppo Reno5 Pro+ 5G चीन में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन का डिजाइन क्लासी है। इस स्मार्टफोन में 50MP का कैमरा दिया गया है, जिसके जरिए यूजर्स शानदार फोटो क्लिक कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस हैंडसेट में पावरफुल Snapdragon 865 प्रोसेसर मिलेगा। आइए जानते हैं Reno5 Pro+ 5G की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में…    

Oppo Reno5 Pro+ 5G की स्पेसिफिकेशन

Oppo Reno5 Pro+ 5G स्मार्टफोन एंड्राइड 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर आधारित ColorOS 11 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.55 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। साथ ही स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 865 प्रोसेसर, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है। 

ओप्पो ने अपने नए Reno5 Pro+ 5G में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 50MP का सोनी IMX766 सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP मोनो पोट्रेट लेंस मौजूद है। साथ ही डिवाइस के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

बैटरी और कनेक्टिविटी 

Oppo Reno5 Pro+ 5G स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 65W SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा इस हैंडसेट में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, जीपीएस, ग्लोनेस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

Oppo Reno5 Pro+ 5G की कीमत

Oppo Reno5 Pro+ 5G स्मार्टफोन 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 3,999 चीनी युआन (करीब 45,000 रुपये) और 12GB रैम वेरिएंट की कीमत 4,499 चीनी युआन (करीब 50,600 रुपये) है। इस डिवाइस की बिक्री 29 दिसंबर से शुरू होगी। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिली है कि Oppo Reno5 Pro+ 5G को भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा। 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button