सुशासन दिवस पर विकासखंड में ग्राम चौपाल में जनता में भारी उत्साह
गोवर्धन प्रसाद डिमरी
कर्णप्रयाग: सुशासन दिवस पर विकासखंड कर्णप्रयाग के डिम्मर गांव मे जनपद चमोली प्रभारी सचिव दीपेन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता मे आयोजित ग्राम चौपाल मे बड़ी संख्या मे उपस्थित जनता ने बिजली पानी सडक चैकडैम कृषि अवस्थापना आवास स्वास्थ्य पर्यावरण शिक्षा स्वच्छता विभिन्न समस्या के ऊपर चर्चा करते हुए कहा कि डिम्मर -टटासू-सिमली मोटर मार्ग पांच की मी तीस सालो मे भी लोकनिर्माण विभाग पूरा नहीं कर पाया है।
लगभग ७८ समस्यो के आवेदन होने पर ७० समस्याओ का निराकरण करने का आश्वासन दिया गया। उर्जा निगम के अधिकारी के चौपाल मे उपस्थित न होने पर कारण बताओ का आदेश दिया गया। प्रभारी सचिव दीपेन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि चौपाल दर्ज शिकायतों को कोई भी विभाग लापरवाही न ही करे अन्यथा शासन स्तर पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग कृषि पशुपालन दुग्ध विभाग आदि विभागो के शिविर मे जनता ने लाभ उठाया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा, खंड विकास अधिकारी दान सिंह, ब्लाक प्रमुख चन्द्रेश्वरी देवी, ग्राम प्रधान डिम्मर राखी, डिमरी क्षेत्रीय पंचायत सदस्य संदिप डिमरी, एडवोकेट अशोक डिमरी, उप प्रधान सन्तोष डिमरी, तहसीलदार कर्णप्रयाग मंदिर समिति के सदस्य आशुतोष डिमरी, दीनेश डिमरी आदि उपस्थित थे।