कर्णंप्रयाग: पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती पर शुक्रवार को सदभावना दौड़ सिमली चंडिका मंदिर के प्रवेश द्वार से कृष्णा पैलेस कर्णंप्रयाग तक आयोजित हुई। जिसमें 235 बालकों और 35 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।
सदभावना दौड़ के बालक वर्ग मे नितिन भंडारी ने प्रथम,आशीष सिंह द्वितीय, विक्रम सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग मे अर्चना प्रथम, मनीषा द्वितीय तथा दिब्या रावत तृतीय रही। वहीं पूजा भंडारी और सेनि. सैनिक अनिल नेगी को विशेष सम्मान दिया गया।
प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए कांग्रेस प्रदेश महामंत्री हरिकृष्ण भट्ट ने कहा कि भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम देश के भावी युवाओं को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने के लिए किया गया है।
इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह रावत, गौतम मिंगवाल, राजेंद्र सगोई, पुष्कर रावत, महेश खंडूड़ी, खिलदेव रावत, राम दयाल, अशुंल भट्ट आदि मौजूद थे।