देहरादून/ जोशीमठ/उखीमठ: श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष/ मुख्य कार्याधिकारी कार्यालय देहरादून/ श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ/ श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर मंदिर समिति पदाधिकारी, अधिकारीगण मौजूद रहे। समिति के केनाल रोड कार्यालय में मुख्य कार्याधिकारी बी.डी. सिंह ने ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के वरिष्ठ सदस्य आशुतोष डिमरी बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। इस अवसर पर उन्होंने गणतंत्र दिवस की बधाई दी। आशा ब्यक्त की कि आगामी यात्राकाल नयी संभावना लायेगा यात्रा में वृद्धि होगी। इस अवसर पर मंदिर समिति वरिष्ठ सदस्य आशुतोष डिमरी ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाओं के साथ श्री बदरीनाथ धाम सहित चारधाम की महत्ता पर विस्तृत प्रकाश डाला।
समिति के देहरादून, ऋषिकेश, श्रीनगर, रूद्रप्रयाग, चमोली, गुप्तकाशी, सहित सभी कार्यालयों एवं विश्राम गृहों, सभी संस्कृत महाविद्यालयों, फार्मेसी विद्यापीठ गुप्तकाशी, सभी शीतकालीन पूजा स्थलों में 73वें गणतंत्र दिवस पर तिरंगा झंडा फहराया गया,तथा गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गयी। श्री गंगोत्री धाम के शीतकालीन प्रवास मुखवा(मुखीमठ) श्री यमुनोत्री धाम के शीतकालीन प्रवास खरसाली खुशीमठ से ध्वजारोहण के समाचार हैं।
मंदिर समिति के देहरादून कार्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़, मंदिर अभियंता गिरीश देवली, विशेष कार्य अधिकारी राकेश सेमवाल, राजकुमार नौटियाल, प्रमोद नौटियाल, कुलदीप आदि मौजूद थे।