देहरादून: केदारनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। अब श्रद्धालु केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में जा सकेंगे। बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं को गर्भगृह में जाने की अनुमति दे दी है।
दरअसल इस साल मई और जून महीनों में श्रद्धालुओं के गर्भगृह में जाने पर रोक लगा दी थी। इस प्रतिबंध की मुख्य वजह श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी। भीड़ के गर्भगृह में जाने से समय भी अधिक लग रहा था लिहाजा मंदिर समिति ने गर्भगृह में जाने पर रोक लगा दी थी लेकिन मौसम बदलने के साथ ही श्रद्धालुओं की संख्या में भारी कमी आ गई है। इसे देखते हुए गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति मिल गई है।
अब श्री केदारनाथ मंदिर में सुबह चार बजे के स्थान पर पांच बजे से धर्म दर्शन शुरू हो रहे हैं। अपराह्न तीन बजे से पौने पांच बजे तक भोग, पूजा व सफाई के लिए कपाट बंद रहेंगे। शाम को श्रृंगार पूजा के बाद रात नौ बजे दोबारा कपाट बंद कर दिए जाएंगे। इसी तरह श्री बदरीनाथ धाम में मंदिर में भगवान बदरी विशाल की अभिषेक पूजा सुबह पांच बजे से संपन्न होगी।